Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Bye Elections Result 2019: गुजरात में विधानसभा के 6 सीटों के उपचुनाव में तीन-तीन सीट जीतकर बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर

Gujarat Bye Elections Result 2019: गुजरात में विधानसभा के 6 सीटों के उपचुनाव में तीन-तीन सीट जीतकर बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर

Gujarat Bye Elections Result 2019: गुजरात विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीटें मिली हैं. कुल 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को तीन और कांग्रेस को भी तीन सीटों पर जीत मिली है. उपचुनाव में चर्चा का विषय बनी है ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की हार. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अल्पेश ठाकोर और उनके साथी धवल सिंह झाला अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं.

Advertisement
Gujarat Bye Elections Result 2019
  • October 25, 2019 3:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

अहमदाबाद. Gujarat Bye Elections Result 2019: 24 अक्टूबर को गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना हुई. उपचुनाव के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिली है. कांग्रेस और भाजपा के खाते में तीन-तीन सीट आई हैं. गुजरात उपचुनाव में भाजपा के अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अल्पेश ठाकोर राधनपुर और धवल सिंह झाला बयाड़ सीट से उपचुनाव हार गए हैं. दोनों ही नेता चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे.

गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सबके सामने हैं. गुजरात में थराड, राधनपुर, खेरालू, अमराईवाड़ी, लूनावाड़ा, बयाड विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया था. उपचुनाव में कांग्रेस ने थराड, राधनपुर और बयाड सीट पर जीत हासिल की है. वहीं सभी सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा को खेरालू, अमराईवाड़ा और लूनावड़ा विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. इस उपचुनाव के नतीजे पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही रहे, लेकिन कांग्रेस ने एक सीट अपने खाते में जोड़ते हुए थराड पर जीत हासिल कर ली है.

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की हार की हो रही है. अल्पेश ठाकोर के मंत्री बनने के सपना अब चकनाचूर हो गया है. अल्पेश ठाकोर पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे. लेकिन वे कांग्रेस के खफा हो गए और पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. लेकिन भाजपा में आना उनके लिए भारी पड़ गया. अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस के उम्मीदवार रधुभाई देसाई ने राधपुर सीट पर 3807 वोटों से हरा दिया है.

ये भी पढ़ें: Alpesh Thakor And Udayanraje Bhosale Big Defeat in Election: दलबदलुओं का बुरा हाल, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर राधनपुर से हारे, एनसीपी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले उदयन राजे को भी सतारा से मिली हार

अल्पेश के अलावा धवल सिंह झाला ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और उन्हें भी उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बयाड सीट पर कांग्रेस के जशुभाई शिवाभाई पटेल ने धवल सिंह को मात्र 743 वोटों से मात दी है. अन्य सीटों में थराड में कांग्रेस के गुलाब सिंह पटेल ने भाजपा के जिवराज भाई पटेल को 6327 वोटों से हरा दिया. वहीं खेरालु में भाजपा के अजमल बाला जी ठाकोर ने बाबूजी उजमजी ठाकोर को करीब 29 हजार वोटों से हरा दिया. इसके अलावा अमराईवाड़ा सीट पर कांग्रेस के धरमेंद्र पटेल को भाजपा के जगदीश पटेल ने 5528 वोटों से हरा दिया है. लूनावाड़ा सीट पर भी कमल का फूल खिला और यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब सिंह चौहान भाजपा के जिग्नेश्वर कुमार सेवक से 11952 वोटों से हार गए

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर दत्त हारे, कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से दी पटखनी 

Uttar Pradesh Bye Election Results 2019: यूपी विधानसभा उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी ने अखिलेश यादव की सपा और मयावाती की बसपा को धोया 

Maharahstra Haryana Sikkim Elections Sportperson Electoral Performance: महाराष्ट्र हरियाणा सिक्किम विधानसभा चुनावों में फुटबाल स्टार बाइचुंग भूटिया, हॉकी कैप्टेन संदीप सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त,बबिता फोगाट का क्या हुआ

Tags

Advertisement