Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat BJP MLA Murder: रेप मामले में पार्टी से निलंबित पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली की हत्या, चलती ट्रेन में मारी गोली

Gujarat BJP MLA Murder: रेप मामले में पार्टी से निलंबित पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली की हत्या, चलती ट्रेन में मारी गोली

Gujarat BJP MLA Murder: गुजरात में सोमवार रात को भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जयंती भानुशाली को चलती ट्रेन में गोली मारी गई. लगभग 6 महीने पहले ही उनपर रेप मामला दर्ज होने के बाद पार्टी ने निलंबित कर दिया था. जयंती भानुशाली गुजरात भाजपा के पूर्व अपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Advertisement
Gujarat BJP MLA Jayantilal-bhanushali
  • January 8, 2019 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. सोमवार रात को भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जयंती भानुशाली को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. उनकी हत्या चलती ट्रेन में की गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जयंती भानुशाली देर रात सयाजिनगरी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में गुजरात के भुज से सफर कर रहे थे. देर रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने कटारिया-सरबरी स्टेशन के बीच मालिया के पास चलती ट्रेन में घुसकर उन्हें गोली मारी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को मालिया स्टेशन पर रोका गया और शव उतारा गया. बदमाशों ने जयंती भानुशाली को सोते समय गोली मारी थी. बता दें कि जयंती भानुशाली भाजपा के पूर्व विधायक हैं. वो इससे पहले गुजरात में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जयंती भानुशाली के खिलाफ 6 महीने पहले रेप मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. बाद में पीड़िता ने केस वापस ले लिया था. उनपर पिछले साल एक महिला ने नौकरी देने के बहाने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.

 पुलिस अब जयंती भानुशाली की हत्या मामले में जांच कर रही है. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि अभी हमलावर के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. बताया गया कि जयंतीलाल भानुशाली सायजी नगरी एक्सप्रेस से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. रेलवे पुलिस ने बताया कि जयंती पर बदमाशों ने हमला सोमवार देर रात 12 से 2 बजे के करीब किया. बदमाशों ने उनके सीने और आंख के पास गोली मारी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि जयंती कच्छ क्षेत्र में बीजेपी के दिग्गज नेता थे.

Alok Verma Supreme Court Verdict Live Updates: क्या सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को मिलेगी राहत या भेजे जाएंगे छुट्टी पर, सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

Upper Caste 10% Reservation: नरेंद्र मोदी से पहले नरसिम्हा राव के गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था

Tags

Advertisement