September 8, 2024
  • होम
  • Gujarat: राजपूतों को मनाने के लिए बीजेपी ने चला आखिरी दांव, बयान जारी कर कहा – 'बड़ा दिल दिखाइए'

Gujarat: राजपूतों को मनाने के लिए बीजेपी ने चला आखिरी दांव, बयान जारी कर कहा – 'बड़ा दिल दिखाइए'

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 6, 2024, 10:19 am IST

नई दिल्ली: गुजरात में राजपूत समाज पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान से नाराज चल रहा है। अब बीजेपी ने राजपूतों को मनाने के लिए बड़ा और आखिरी दांव चला है। भाजपा के तमाम राजपूत समाज के नेताओं ने रविवार को लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्षत्रिय समाज से राष्ट्रहित में बीजेपी को वोट देने की अपील की है।

गुजरात में बीजेपी के सीनियर क्षत्रिय नेताओं भूपेन्द्र सिंह चुडासमा, आईके जाडेजा, प्रदीप सिंह जाडेजा, मांधाता सिंह जाडेजा, केसरी देवसिंह झाला, बलवंत सिंह राजपूत, जयद्रथ सिंह परमार, महेंद्र सिंह सरवैया, किरीट सिंह राणा, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, सीके राउलजी, अरुण सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह जाडेजा और प्रद्युम्न सिंह जडेजा ने एक बयान जारी कर अपने समाज से बड़ा दिल दिखाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की।

Kshatriya leaders
Kshatriya leaders

राजपूत नेताओं ने की ये अपील

इन नेताओं ने अपने बयान में कहा कि पुरषोत्तम रूपाला ने अपने बयान पर दुख जताया है और राजपूत समाज से कई बार अपने बयान के लिए माफी भी मांगी है। जब रूपाला ने बार-बार माफी मांगी तो राजपूत समाज को त्याग और बलिदान की गौरवशाली परंपरा का मुजाहिरा करके देश के हित में उदारता दिखानी चाहिए।

नेताओं ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनने जा रहा है। इस लिहाज से यह हमारे समाज का कर्तव्य है कि हम देश और सनातन धर्म की रक्षा करें। हम भी रूपाला के बयान से दुखी और हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़े-

हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस मामले में सीआईडी सीबी करेगी जांच

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन