Advertisement

पुराने चेहरों की मंत्रिमंडल से छुट्टी, नए चेहरों के ज़रिए 2024 चुनाव साधने की तैयारी

अहमदाबाद. पिछले 27 सालों के सत्ता विरोधी लहर और विधानसभा चुनाव में बागियों की बगावत झेल रही भाजपा ने अब एक बड़ा फैसला लिया है, पार्टी ने भूपेंद्र कैबिनेट 2.0 में पुराने लोगों की बजाय ज्यादातर नए लोगों को शामिल किया है. दरअसल राज्य में ऐतिहासिक जीत हासिल के बाद पार्टी के कद्दावर नेताओं का […]

Advertisement
पुराने चेहरों की मंत्रिमंडल से छुट्टी, नए चेहरों के ज़रिए 2024 चुनाव साधने की तैयारी
  • December 12, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद. पिछले 27 सालों के सत्ता विरोधी लहर और विधानसभा चुनाव में बागियों की बगावत झेल रही भाजपा ने अब एक बड़ा फैसला लिया है, पार्टी ने भूपेंद्र कैबिनेट 2.0 में पुराने लोगों की बजाय ज्यादातर नए लोगों को शामिल किया है. दरअसल राज्य में ऐतिहासिक जीत हासिल के बाद पार्टी के कद्दावर नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन जीतू वाघनी, किरीट सिंह राणा, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील, निमिषा सुधार, बीनू मोरडिया, नरेश पटेल, शंकर चौधरी, रमन बोरा, अल्पेश ठाकोर, शंभू नाथ इंडिया और जयेश राडिया जैसे नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में, नए चेहरों को मंत्री बनाकर भाजपा ने कोशिश की है कि डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के समय राज्य में सत्ता विरोधी लहर का कोई असर ना दिखे, और पिछले दोनों चुनाव की तरह पार्टी तीसरी बार भी राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटें हासिल कर पाए.

पार्टी का प्लान 2024

दरअसल पिछले साल 12 सितंबर 2021 को कोरोना में लापरवाही और सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए विजय रुपाणी और उनकी सरकार के सभी मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए गए थे और नए लोगों को कमान सौंपी गई थी. रूपानी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था और नई सरकार में सभी पुराने मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मंत्रिपद दिया गया था, जिसमें जीतू वघानी, किरीट सिंह राणा और पूर्णेश मोदी जैसे नेता मंत्री बनाए गए थे. लेकिन चुनाव के बाद बनी नई सरकार में इन नेताओं से भी मंत्रिपद ले लिया गया है. इनके साथ ही जीत हासिल करने के बाद भी बीनू मोरडिया, नरेश पटेल, शंकर चौधरी, रमन बोरा, अल्पेश ठाकुर, जयेश राडिया और हार्दिक पटेल जैसे नेताओं को भी मंत्री पद नहीं दिया गया है.

वैसे भी इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नो रिपीट फार्मूले के तहत 40 मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों पर ही दांव चला था जिससे पार्टी को चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली, ऐसे में ये तो लाज़मी है कि पार्टी नए चेहरों को ही मंत्रिमंडल में भी जगह देगी.

 

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’

Himachal New CM: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Advertisement