गांधीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वे अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. गुजरात में अमित शाह 1651 करोड़ के कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. अमित शाह अहमदाबाद में सरखेज-ओकाफ, भदाज, ओगंज समेत जगतपुर में नई झील परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात में बिपरजॉय तूफान […]
गांधीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वे अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. गुजरात में अमित शाह 1651 करोड़ के कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. अमित शाह अहमदाबाद में सरखेज-ओकाफ, भदाज, ओगंज समेत जगतपुर में नई झील परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि गुजरात में 14 जून को बिपरजॉय तूफान से भारी नुकसान हुआ था. चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हुए थे. गुजरात में चक्रवात के कारण मूसलधार वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति और पानी के विकराल बहाव के बीच पुल ध्वस्त हो गया था. इसके अलावा 5,100 बिजली के खंभे गिर गए थे, जिस वजह से 4,600 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई थी. कई गांवों में बिजली बहाल हो गई थी और तेज हवा की वजह से 581 पेड़ भी उखड़ गए थे।
इस स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे थे और बिजरजॉय से हुए नुकसान का जायजा लिए थे. शाह के साथ राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. जिसके बाद आज अमित शाह गुजरात जाएंगे।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन