Advertisement

Gujarat: आणंद में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, कांग्रेस विधायक के दामाद पर लगा हिट एंड रन का आरोप

  आणंद। गुजरात के आणंद जिले में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में कार, ऑटो रिक्सा और बाइक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में मरने वालों में एक […]

Advertisement
Gujarat: आणंद में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, कांग्रेस विधायक के दामाद पर लगा हिट एंड रन का आरोप
  • August 12, 2022 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

आणंद। गुजरात के आणंद जिले में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में कार, ऑटो रिक्सा और बाइक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिनमें दो बहनें और उनकी मां शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस विधायक पूनम परमार के दामाद केतन पढियार पर हिट एंड रन का आरोप लगा है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कांग्रेस विधायक का दामाद है आरोपी

बता दें कि जिस कार से घटना हुई उस पर गुजरात विधायक लिखा हुआ था। जिसके चलते कार चालक पर धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कार चालक कांग्रेस विधायक का दामाद है। दरअसल, एक परिवार के लोग रक्षाबंधन का पर्व मनाकर वापस लौट रहे थे. तभी आनंद के सोजित्रा के पास यह भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी है. बता दें कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमे से मामा के घर राखी बांधने गई दो बहनें और उनकी मां शामिल हैं। सोजित्रा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया है।

आणंद के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि, ‘आणंद में शाम करीब सात बजे एक कार, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। ऑटो में सवार चार लोगों और बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement