Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Hooch tragedy: गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से ज्यादा मौतें

Gujarat Hooch tragedy: गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से ज्यादा मौतें

जामनगर, गुजरात के बटोदा में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 50 हो गई है. पुलिस ने इस मामले में धर पकड़ तेज कर दी है, अब तक 15 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, जहरीली शराब से हुई मौतों की इस घटना से […]

Advertisement
bihar Hooch Tragedy
  • July 27, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर, गुजरात के बटोदा में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 50 हो गई है. पुलिस ने इस मामले में धर पकड़ तेज कर दी है, अब तक 15 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, जहरीली शराब से हुई मौतों की इस घटना से पूरे गुजरात में हड़कंप मचा दिया है. शराब कांड को लेकर पुलिस की थ्योरी है कि शराब बनाई नहीं गई बल्कि लोगों ने पानी मिलाकर केमिकल का सेवन कर लिया, केमिकल सप्लाई करने वाले जयेश को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है. गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी शराब कांड को लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव किया. वहीं कल गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में शराबबंदी लागू है फिर भी अवैध शराब आराम से बेची जा रही है. केजरीवाल ने मंगलवार को भावनगर के एक अस्पताल का भी दौरा किया और जहरीली शराब के सेवन के चलते मरने वाले लोगों से मुलाक़ात भी की.

40,000 में बेची जा रही शराब

बीते दिन, गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि इस मामले में बरवाला, रानपुर और अहमदाबाद ग्रामीण में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस एसआईटी का भी गठन कर रही है, उन्होंने बताया कि केमिकल को सीधे पानी में मिलाया गया और फिर लोगों को इसे शराब बताकर बेच दिया गया. उन्होंने बताया कि 600 लीटर केमिकल युक्त पानी को शराब के नाम पर 40,000 की कीमत पर बेचा गया था.

 

Advertisement