गुजरात के गिर जंगल में अभी तक 21 शेरों की मौत हो चुकी है. खबर है कि एक वायरस फैलने की वजह से इतनी ज्यादा संख्या में शेर मारे जा चुके हैं. इसकी रोकथाम के लिए अमेरिका से वैक्सीन भी मंगवाई गई है. वन विभाग के आकंड़ों के अनुसार, वर्तमान में भी 9 शेर बीमार हैं जिनमें 4 शेरों में वायरस पाया गया है. सभी के सैंपल मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे भेजे गए हैं.
जूनागढ़. गुजरात के गिर वन में अबतक 21 शेरों की मौत का मामला सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि इन सभी बब्बर शेरों की मौत एक वायरस की चपेट में आने से हुई है. इतना ही नहीं 4 और शेरों में यह वायरस होने की पुष्टि की गई है. जिनके सैंपल एनआईए पुणे भेज दिए गए हैं. खबर है कि इस वायरस को थामने के लिए अमेरिका से वेक्सीन मंगवाई गई है. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही शेरों की मौत ने वन विभाग और प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
वन विभाग के आकंड़ों के अनुसार, इस वायरस की चपेट में आकर अभी तक 21 शेरों की मौत हो चुकी है. वन विभाग ने बताया कि 12 सितंबर से लेकर 19 सितंबर के बीच 11 शेरों की मौत हुई. जबकि 20 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 10 शेरों की मौत की जानकारी दी गई है. वहीं 9 शेर अभी बीमार हैं जिनमें 4 शेरों के अंदर वायरस पाया गया है. शेरों की मौत में हो रहे लगातार इजाफे से वन विभाग के अधिकारियों में अफरा-तफरी मची हुई है.
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो गिर के जंगल में शेरों की मॉनिटरिंग और स्कैनिंग के लिए वन विभाग ने 140 टीमें बनाई हैं जिनमें 585 कर्मचारियों की मदद से इन सभी शेरों पर नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बीमार शेरों के इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वन विभाग को अब जल्द ही अमेरिका से मंगवाई गई वेक्सीन का इंतजार है जिसके जरिए सभी बीमार शेरों की हालत सुधारी जा सके. वहीं लगातार इस वायरस का शिकार हो रहे शेरों को मरने से बचाया जा सके.
दोमुहें सांप को रेंगता देख देख दंग रह गए लोग, वन्यजीव केंद्र ने बताई ये वजह
गुजरात: गिर के जंगलों में 12 शेरों की मौत पर अधिकारी बोले- आपसी लड़ाई में मर गए