नई दिल्ली: भले ही माफिया अतीक अहमद की हत्या हो चुकी हो लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में लिप्त उसका मुख्य गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार है. लेकिन पुलिस गुड्डू की गिरफ्तारी को लेकर कई राज्यों में खाक छान रही है. लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो पा रहा है. गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. जहां मेरठ और गोवा के बाद अब खबर आ रही है कि गुड्डू मुस्लिम ओडिशा में है.
बीते दिनों खबर आई थी कि गुड्डू मुस्लिम चेन्नई में कहीं छिपकर रह रहा है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो गुड्डू मुस्लिम का बताया जा रहा है. यह वीडियो ओडिशा का है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिखाई देने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि गुड्डू मुस्लिम है. वीडियो में गुड्डू मुस्लिम मोहल्ले की सुनसान गलियों में आराम से टहलता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सीसीटीवी फुटेज का है जिसमें गुड्डू मुस्लिम सफेद शर्ट पहने नज़र आ रहा है.
इस दौरान उसके आस पास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है और वह अकेला ही टहल रहा है. उसपर गौर करें तो गुड्डू के चेहरे पर डर क्या एक शिकन तक नहीं दिखाई दे रही है. वह गली से आता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो के समय के अनुसार ये फुटेज दोपहर के समय का है जिसमें गली में एक सीढ़ी भी दिखाई दे रही है. ये सीढ़ी किसी के घर की छत की ओर दिखाई दे रही है. हालांकि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स गुड्डू मुस्लिम है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें, बीते दिनों खबर आई थी कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद गुड्डू मुस्लिम मेरठ भाग गया है. जहां वह कुछ दिन रहा अब उसका ये कथित वीडियो सामने आया है.
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…