दिल्ली के मोतीनगर में एक कार कांवड़ यात्री को छूते हुए निकल गई. गुस्साए कांवड़ियों ने उस कार को देखते ही देखते चकनाचूर कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्लीः कांवड़ यात्रा के शुरू होते ही उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए जगह-जगह भारी इंतजाम किए गए हैं लेकिन खुद को भगवान भोलेनाथ का भक्त कहने वाले इन कांवड़ियों की गुंडागर्दी का यह वीडियो देखकर एक बार के लिए आपको इस पर यकीन नहीं होगा. एक कार गलती से कांवड़ यात्री को छूते हुए निकल जाती है और इसी मामूली बात पर कांवड़िए उस कार को चकनाचूर कर देते हैं.
घटना दिल्ली के मोतीनगर इलाके की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दर्जन भर कांवड़िए शहर से गुजर रहे थे. एक कार कांवड़ यात्री को हल्का सा छूते हुए निकल गई. बस फिर क्या था सभी कांवड़िए गुस्से में आ गए और लाठी-डंडों से कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के कहर बरपाने से पहले ही कार में बैठे सभी लोग उसमें से निकल गए थे.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कई कांवड़िए कार को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से जाम लग गया. कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं लेकिन वह भी कांवड़ियों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की जरा भी जहमत नहीं उठाते और मूकदर्शक बने देखते रहते है. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद वह जांच कर रहे हैं.
https://www.facebook.com/amandeep.sahney/videos/2087591094593977/
https://twitter.com/GabbbarSingh/status/1027055359196889091
Sawan Shivratri 2018: 9 अगस्त को सावन शिवरात्रि पर इस समय करें जलाभिषेक और भोलेनाथ की पूजा