Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट को लेकर सियासत जारी है। केजरीवाल की पार्टी AAP न सिर्फ बीजेपी के निशाने पर है बल्कि कांग्रेस के कई नेता भी इस मामले को लेकर आप को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा […]
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट को लेकर सियासत जारी है। केजरीवाल की पार्टी AAP न सिर्फ बीजेपी के निशाने पर है बल्कि कांग्रेस के कई नेता भी इस मामले को लेकर आप को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि स्वाति मालीवाल के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ है वो घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे। महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
#WATCH मुर्शिदाबाद: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, “ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए… किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे। चाहें वो महिला सांसद हो या न… pic.twitter.com/Kbao6Rqxqr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को विभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए।