Advertisement

सालियों के मजाक पर छलके दूल्हे के आंसू, गुस्साई दुल्हन ने तोड़ी शादी

पटना: एक बार फिर बिहार से अजब-गजब शादी की खबर सामने आई है जहां सालियों के मजाक करने से दूल्हा रो पड़ा तो आग-बबूला दुल्हन ने शादी ही तोड़ दी. जी हां! ये पूरा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है जहां कोपा के पतीला निवासी मोतीलाल के बेटे प्रशांत की बारात दुल्हन […]

Advertisement
सालियों के मजाक पर छलके दूल्हे के आंसू, गुस्साई दुल्हन ने तोड़ी शादी
  • June 14, 2023 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: एक बार फिर बिहार से अजब-गजब शादी की खबर सामने आई है जहां सालियों के मजाक करने से दूल्हा रो पड़ा तो आग-बबूला दुल्हन ने शादी ही तोड़ दी. जी हां! ये पूरा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है जहां कोपा के पतीला निवासी मोतीलाल के बेटे प्रशांत की बारात दुल्हन के दरवाजे पर तो पहुंची लेकिन उसे बिना दुल्हन लिए बिना ही लौटना पड़ा.

 

सहेलियों को हो गया था शक

कोपा के पतीला निवासी मोतीलाल के बेटे प्रशांत की शादी में बड़े धूम-धाम से बारात निकाली गई थी. दुल्हन के घर पहुंचकर बारात का स्वागत भी उतने ही धूम धाम से हुआ. चारों ओर खुशियों का माहौल था और धीरे-धीरे शादी की रस्में भी पूरी की जा रही थीं. लेकिन जयमाला के समय जब दुल्हन और उसकी सहेलियों ने दूल्हे को मंदबुद्धि कहा तो पूरा मामला उल्टा पड़ गया. दरअसल शादी की रस्में जब हो रही थी तो दुल्हन की सहेलियों को शक हुआ कि दूल्हा मानसिक रूप से ठीक नहीं है. इसी को लेकर दुल्हन की सहेलियों ने उसे छेड़ना शुरू किया.

मंडप में रोने लगा दूल्हा

जैसे-जैसे दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से सवाल जवाब करने शुरू किए तो दूल्हा घबरा गया. वह मंडप के बीच ही रोने लगा. इसके बाद दूल्हे को रोता देख दुल्हन ने गुस्से में शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हे का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वह किसी भी हाल में उससे शादी नहीं करेगी. इस दौरान लड़के और लड़की वालों के बीच तीखी बहस होने लगी और पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया. कुछ ही देर में ये खबर फ़ैल गई और मौके पर सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए. आखिर में दुल्हन को समझाया गया हालांकि वह नहीं मानी और दूल्हे के पिता ने दहेज़ का सामान लौटा दिया.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Advertisement