गुना/भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस कस्टडी में बीते रविवार की रात एक पारदी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर मंगलवार (16 जुलाई) को मृतक के परिजनों ने गुना कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पारदी समाज की कुछ महिलाएं ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए. इस बीच पुलिसकर्मियों से झड़प में महिलाओं की चूड़ियां भी टूट गईं. इसके बाद कलेक्टर ने मृतक के परिजनों से बात की तब जाकर हंगामा शांत हो सका.
बताया जा रहा है कि गुना की झांगर चौकी की पुलिस ने 14 जुलाई की शाम को देवा पारदी और उसके चाचा गंगाराम पारदी को पकड़ा था. इसी दिन गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क में देवा की बारात जानी थी. इस बीच रात में देवा के परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि कस्टडी के दौरान देवा को हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई.वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई की वजह से देवा की जान गई है.
देवा की मौत की खबर सुनकर दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. मृतक के परिजनों का कहना है कि देवा के शव का पोस्टमार्टम भोपाल में कराया जाए, उन्हें गुना के पुलिस-प्रशासन पर भरोसा नहीं है. हालांकि मजिस्ट्रियल जांच कराने का भरोसे पर मृतक के परिजन मान गए हैं. बता दें कि पुलिस ने जानकारी दी है कि देवा पारदी पर गुना के अलग-अलग थानों में 7 केस दर्ज हैं.
मध्य प्रदेश बनेगा श्रीकृष्ण भक्तों के लिए नया तीर्थस्थल, सरकार कर रही है नई शुरुआत
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…