Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरा, लाल…प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 4 तरह के QR कोड

हरा, लाल…प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 4 तरह के QR कोड

महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह क्यूआर कोड के होर्डिंग लगाए गए हैं. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है।

Advertisement
  • December 22, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इस महापर्व का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी प्रशासन ने भी खास तैयारी की है. जिसमें 4 QR कोड के नाम भी शामिल हैं. ये चारों क्यूआर कोड अलग-अलग रंगों के हैं, जिनके होर्डिंग्स महाकुंभ मेलों में जगह-जगह लगाए जा रहे हैं.

चार तरह के QR कोड

महाकुंभ मेले में दो तरह के होर्डिंग देखने को मिलते हैं. पहली होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है. इस होर्डिंग पर ‘आओ कुंभ चलें’ की अपील की गई है. दूसरी होर्डिंग QR कोड की है. इसमें हरे, लाल, नीले और नारंगी रंग के क्यूआर कोड शामिल हैं.

ग्रीन क्यूआर

महाकुंभ में लगाया गया ग्रीन क्यूआर कोड कुंभ प्रशासन का है. इस QR कोड को स्कैन करके आप कुंभ की कमान संभाल रहे प्रशासन का नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसे स्कैन करने पर 28 पेज की पीडीएफ खुलेगी, जिसमें मंडलायुक्त से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर और थाने के नंबर आसानी से उपलब्ध होंगे.

लाल रंग QR

महाकुंभ में करोड़ों लोगों की भीड़ जुटेगी. ऐसे में कई बार श्रद्धालुओं को आपातकालीन सेवाओं की जरूरत पड़ती है. इसके लिए कुंभ में लाल रंग का क्यूआर कोड लगाया गया है. इस QR कोड को स्कैन करने पर प्रयागराज के 657 अस्पतालों की सूची, फोन नंबर और वहां मौजूद बेडों की संख्या का पता चल जाएगा. ऐसी स्थिति में अस्पताल में फोन करके आपातकालीन स्थितियों से निपटा जा सकता है।

नीले QR कोड

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल और अच्छे खाने की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. कुंभ में लगे नीले क्यूआर कोड को स्कैन करके आप 20 होटलों की सूची प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां खाने से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी.

नारंगी रंग

यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में कुंभ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए नारंगी रंग के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास की तस्वीर देखी जा सकेगी बल्कि सभी विभागों के काम का भी पता चल सकेगा.

ऐसे काम करेगा QR कोड

महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह क्यूआर कोड के होर्डिंग लगाए गए हैं. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने फोन का स्कैनर खोलकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और सारी जानकारी उन्हें दिख जाएगी.

Also read…

PM मोदी कुवैत में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से होंगे सम्मानित, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

Advertisement