Green Hydrogen Fuel Cell Car नई दिल्ली, तेज़ी से आधुनिक तकनीक के ज़रिए आगे बढ़ रहे हमारे देश के लिए आज गौरव का दिन है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश की पहली ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार (Green Hydrogen Fuel Cell Car) लॉन्च की. बता दें कि इस कार को लेकर ऐसे दावे किए […]
नई दिल्ली, तेज़ी से आधुनिक तकनीक के ज़रिए आगे बढ़ रहे हमारे देश के लिए आज गौरव का दिन है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश की पहली ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार (Green Hydrogen Fuel Cell Car) लॉन्च की. बता दें कि इस कार को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि ये ₹1 KM से भी कम में सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आएगी.
देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज भारत को ऐसी सौगात दी है जिसके लिए अब चौतरफा तारीफ भी हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने आज देश की पहली ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार (Green Hydrogen Fuel Cell Car) लॉन्च की. ऐसी जानकारी है कि यह देश में इस तरह की पहला प्रोजेक्ट रहने वाला है, और इसका मुख्य उद्देश्य हाइड्रोजन, एफसीईवी को लेकर देश में जागरुकता फैलाना है.
देश की पहली ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार (Green Hydrogen Fuel Cell Car) की लॉन्चिंग को लेकर ऐसी जानकारी है कि आने वाले समय में इस कार की बिक्री तेज़ी से हुआ करेगी और ये निश्चित रूप से किसी भी दूसरी कार से ज्यादा किफायती रहने वाली है. दरअसल, ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार को अभी फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही शुरू किया गया है. और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बदलते समय और उन्नत तकनीक के इस दौर में निश्चित रूप से इस कार की मांग भी आने वाले समय में ज्यादा रहने वाली है. जिसकी एक मुख्य वजह इन कारों को चलाना पेट्रोल और सीएनजी कारों की तुलना में काफी सस्ता होना है.