ग्रेटर नोएडा/लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और इसी वजह से 30 सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर आगे जा रहे पांच बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. बस को सवारियों ने ही […]
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और इसी वजह से 30 सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर आगे जा रहे पांच बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. बस को सवारियों ने ही किसी तरह रोका. बताया जा रहा है कि ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा बुधवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास हुआ है. हादसे के बाद नोएडा-लखनऊ हाईवे पर मृतकों के परिजनों ने जाम लगा दिया. पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत किया. यह रोडवेज बस बुलंदशहर डिपो की है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी. जब दनकौर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द होने लगा और उसने बस से नियंत्रण खो दिया. इस दौरान बस ने दो बाइकों को टक्कर मारी और रौंद दिया. इसके बाद यात्रियों का ध्यान ड्राइवर पर गया तो उन्होंने देखा कि ड्राइवर बेसुध पड़ा है. तभी यात्रियों ने किसी तरह से बस में ब्रेक लगाया. वहीं बस के ड्राइवर की पहचान बुलंदशहर के सलेमपुर के रहने वाले ब्रह्म सिंह के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी करन, हाथरस निवासी बदन सिंह और सुशील के रूप में हुई है. वहीं एटा के रहने वाले कमलेश घायल हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन