नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा में एचसीएल कंपनी के डिप्टी मैनेजर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। डिप्टी मैनेजर की लाश घर में सड़ी गली हालत में मिली। देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि कई दिन पहले उनकी मौत हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डिप्टी मैनेजर इस घर में अकेले रहा करते थे और काफी दिनों से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। मृतक की पहचान सुमित डोगरा के तौर पर हुई. वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. 35 साल के सुमित डोगरा HCLकंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट फ्लोरा सोसाइटी में रहते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-34 में संदिग्ध हालत में कमरे के अंदर एक लड़की और एक युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। दोनों के हाथ पीछे बिजली के तार से बंधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों की संगीन मौत पिछले पांच दिन पहले हो चुकी थी और बदबू आने से वहां पर हड़कंप मचा। मामले की जांच चल रही है।