नयी दिल्लीः पढ़ाई के तनाव में नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र शिवम ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह छात्र का शव पंखे से लटका मिला। इससे पहले शिवम ने इंस्टाग्राम पर अपने कॅरिअर से संबंधित पोस्ट साझा की थी। पोस्ट देखकर उसका दोस्त हॉस्टल पहुंचा लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि शिवम को संगीत का शौक था, लेकिन परिजन उसे इंजीनियर बनाना चाहते थे।
मूलरूप से सीतामढ़ी (बिहार) निवासी शिवम नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल में रहता था। बुधवार सुबह उसने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है। दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को दी। छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शिवम को गाना गाने का शौक था, जबकि परिजन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए दबाव बना रहे थे।परिजन नहीं चाहते थे कि वह संगीत के क्षेत्र में कॅरिअर बनाए। कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि छात्र के परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है। आत्महत्या के सही कारण का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – http://Dev Diwali: काशी के 85 घाट की शोभा बढ़ाएंगे 12 लाख दिये, मिट्टी और गोबर के दीपों से जगमगाएंगे घाट
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…