उत्तर प्रदेश: केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, UP सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया गया है कि प्रदेश की 80 हजार राशन डीलर्स की दुकानों को जनसेवा केंद्र (CSC) के रूप में विकसित किया […]
उत्तर प्रदेश: केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, UP सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया गया है कि प्रदेश की 80 हजार राशन डीलर्स की दुकानों को जनसेवा केंद्र (CSC) के रूप में विकसित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े तीन करोड़ राशन डीलर्स हैं, इनका लाभ राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश के बाद अन्य राज्यों में भी यह सुविधा शुरू किया जा सकता है.
इस विषय पर पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है. इस सुविधा को लागू करने से कार्ड धारक और राशन डीलर दोनों को फायदा होगा. राशन डीलर पहले से अधिक आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेंगे. राशन कार्ड धारकों को अपने घर के नजदीक ही जन सेवा केंद्र से जुड़ी सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके अलावा सभी कोटेदारों का कमीशन 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है.
कोटेदार के यहां पर CSC की सुविधा शुरू होने से गांव के लोगों और किसानों को अपने नजदीक ही कई सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी. इन सुविधा केंद्र पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन किया जा सकेगा.
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग से जुड़ी सर्विस, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, डिजि पे, ई कोर्ट सेवाएं, पासपोर्ट एवं पैन का आवेदन, स्किल डेवलपमेंट, स्कीम व पाठ्यक्रम, जॉब पोर्टल्स, ई स्टैंप, ई डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज, ई वाहन सारथी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, बैंक मित्र, बैंक से जुड़ी सर्विसेज, इंश्योरेंस सर्विसेज, सिबिल रिक्वेस्ट, फास्टटैग सर्विस, यूटिलिटी बिल पेमेंट, मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज, आईइटीआ आदि सुविधा मिलगी।