नई दिल्ली: राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं। हालांकि तेलंगाना के गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि श्रद्धालुओं को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ‘अयप्पा दीक्षा’ के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अगर वे वावर मस्जिद जाएंगे तो वे अशुद्ध हो जाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू को भी पत्र लिखकर केरल सरकार से भक्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ऐसा माना जाता है कि भगवान अयप्पा और मुस्लिम योद्धा वावर के बीच मित्रता थी। अयप्पा भक्त इस दोस्ती का जश्न मनाने और अपना सम्मान दिखाने के लिए वावर मस्जिद जाते हैं। ये परंपरा सालों से चली आ रही है.
वावर मस्जिद केरल के एरुमेली में स्थित है। वावर मस्जिद केरल के एरुमेली में स्थित है। अयप्पा भक्तों का मानना है कि वावर मस्जिद का दौरा उनकी सबरीमाला तीर्थयात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह पहली बार नहीं है कि बीजेपी विधायक राजा सिंह ने यह मुद्दा उठाया है. वह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं. वहीं उन्होंने दो महीने पहले ही कहा था कि सबरीमाला जाने वाले अयप्पा भक्तों को तीर्थयात्रा के दौरान वावर मस्जिद या हजरत ववरस्वामी दरगाह नहीं जाना चाहिए। राजा सिंह ने कहा था कि अयप्पा भक्तों को समझना चाहिए कि हिंदू धर्म स्पष्ट रूप से सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों के सामने झुकना या हाथ नहीं जोड़ना चाहिए।
वहीं सबरीमाला मंदिर का इतिहास करीब 800 साल पुराना है. कहा जाता है कि सबरीमाला मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है. रामायण की कहानियों में, शबरी के प्रति सम्मान और श्रद्धा के साथ भगवान राम ने झूठे फल खाए थे। बाद में सबरीमाला मंदिर का नाम उसी शबरी के नाम पर रखा गया।
ये भी पढ़ें: जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…