नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है. इसी कड़ी में अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेप के तीसरे चरण (GRAP Stage 3) के प्रतिबंध हटा दिए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए निर्माण कार्य, खनन, तोड़फोड़, ईंट भट्टे और हाट मिक्स प्लांट के संचालन पर रोक लगाई गई थी. इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल (कार) वाहनों पर लगी रोक हटा दी गई है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) ने यह प्रतिबंध दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार (6 जनवरी) को लगाए थे. जहां आपात बैठक करने के बाद ग्रेप के स्टेज-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे. उस समय दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज़ की गई थी. बता बता दें, तब दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई 353 था. अगले कुछ दिनों तक रहने वाले मौसम के पूर्वानुमान को लेकर 15 जनवरी को सीएक्यूएम ने मौसम विभाग के अधियारियों के साथ बैठक की थी. इसी कड़ी में पाया गया कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) सुधरी है.
अब दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 213 पर पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में शीत लहर के चलते वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब की श्रेणी में रह सकती है.
दरअसल दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के कारण बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 डीजल कार (BS-IV Diesel) वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था. जहां यह प्रतिबंध मंगलवार (10 जनवरी) से शुक्रवार (13 जनवरी) तक लगाया गया था.फिलहाल दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर ने भी लोगों की नाक में दम कर दिया है. आने वाले कुछ और दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…