Delhi NCR: वायु गुणवत्ता में सुधार आते ही हटे GRAP के प्रतिबंध, कर सकेंगे निर्माण कार्य, खनन

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है. इसी कड़ी में अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेप के तीसरे चरण (GRAP Stage 3) के प्रतिबंध हटा दिए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए निर्माण कार्य, खनन, तोड़फोड़, ईंट भट्टे और हाट मिक्स प्लांट के संचालन पर रोक लगाई गई थी. इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल (कार) वाहनों पर लगी रोक हटा दी गई है.

छह जनवरी से लगा प्रतिबंध

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) ने यह प्रतिबंध दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार (6 जनवरी) को लगाए थे. जहां आपात बैठक करने के बाद ग्रेप के स्टेज-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे. उस समय दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज़ की गई थी. बता बता दें, तब दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई 353 था. अगले कुछ दिनों तक रहने वाले मौसम के पूर्वानुमान को लेकर 15 जनवरी को सीएक्यूएम ने मौसम विभाग के अधियारियों के साथ बैठक की थी. इसी कड़ी में पाया गया कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) सुधरी है.

अब दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 213 पर पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में शीत लहर के चलते वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब की श्रेणी में रह सकती है.

वाहन पर लगाया था प्रतिबंध

दरअसल दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के कारण बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 डीजल कार (BS-IV Diesel) वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था. जहां यह प्रतिबंध मंगलवार (10 जनवरी) से शुक्रवार (13 जनवरी) तक लगाया गया था.फिलहाल दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर ने भी लोगों की नाक में दम कर दिया है. आने वाले कुछ और दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Delhi Air QualityDelhi AQIDelhi GRAP Restrictiondelhi ncr air pollutionDelhi NCR: वायु गुणवत्ता में सुधार आते ही हटे GRAP के प्रतिबंधDelhi news hindi newsdelhi pollutionew-delhi-city-generalकर सकेंगे निर्माण कार्यखनन
विज्ञापन