Narendra Modi In Varansi: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। वो दो दिवसीय दौरे पर आज शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद देशभर के 9.60 करोड़ किसान भाइयों के खाते में किसान सम्मान निधि के पैसे ट्रांसफर करेंगे। किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे।
पीएम मोदी का पुलिस लाइन्स से काशी विश्वनाथ होकर दशाश्वमेध घाट तक 8 किमी लंबा रोड शो होगा। इसके बाद वो काशी कोतवाल कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का पूजन करेंगे। पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक करेंगे। फिर गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।
पीएम मोदी 108 कमल के फूलों से बाबा विश्वनाथ का पूजन करेंगे। पीएम के रोड शो को लेकर वाराणसी के रास्ते को सजाया जा रहा है। 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम के ऊपर पुष्पवर्षा की जाएगी। मंदिर और घाट को 100 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। पीएम काशी में 15 घंटे रहेंगे। वो रात में रोप-वे प्रोजेक्ट देखने भी जा सकते हैं।
रक्तरंजित बंगाल! ममता दीदी के राज्य में चुनाव से पहले और बाद में हिंसा क्यों?
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…