वाराणसी में PM का ग्रैंड वेलकम, 108 कमल फूल बाबा विश्वनाथ को करेंगे अर्पित

Narendra Modi In Varansi: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। वो दो दिवसीय दौरे पर आज शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद देशभर के 9.60 करोड़ किसान भाइयों के खाते में किसान सम्मान निधि के पैसे ट्रांसफर करेंगे। किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री 50 […]

Advertisement
वाराणसी में PM का ग्रैंड वेलकम, 108 कमल फूल बाबा विश्वनाथ को करेंगे अर्पित

Pooja Thakur

  • June 18, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Narendra Modi In Varansi: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। वो दो दिवसीय दौरे पर आज शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद देशभर के 9.60 करोड़ किसान भाइयों के खाते में किसान सम्मान निधि के पैसे ट्रांसफर करेंगे। किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे।

मां गंगा का दुग्धाभिषेक

पीएम मोदी का पुलिस लाइन्स से काशी विश्वनाथ होकर दशाश्वमेध घाट तक 8 किमी लंबा रोड शो होगा। इसके बाद वो काशी कोतवाल कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का पूजन करेंगे। पीएम दशाश्‍वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक करेंगे। फिर गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।

108 कमल फूल बाबा विश्वनाथ को करेंगे अर्पित

पीएम मोदी 108 कमल के फूलों से बाबा विश्वनाथ का पूजन करेंगे। पीएम के रोड शो को लेकर वाराणसी के रास्ते को सजाया जा रहा है। 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम के ऊपर पुष्पवर्षा की जाएगी। मंदिर और घाट को 100 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। पीएम काशी में 15 घंटे रहेंगे। वो रात में रोप-वे प्रोजेक्ट देखने भी जा सकते हैं।

 

रक्तरंजित बंगाल! ममता दीदी के राज्य में चुनाव से पहले और बाद में हिंसा क्यों?

Advertisement