अमृतसर. पंजाब के अमृतसर स्थित निरंकारी भवन में रविवार को दो बाइकसवार हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि दो बाइक पर सवार हमलावरों ने निरंकारी समुदाय के लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले में आतंकी साजिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया.
आईजी बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार ने बताया, ”ग्रेनेड फेंकने की एक घटना सामने आई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है.” वहीं डीएसपी कमलदीप सिंह संघा ने 3 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि एक घायल की हालत बेहद गंभीर है. इस हमले के बाद दिल्ली स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और राजधानी के अलावा पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
घटना पर शोक जताते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. यह पंजाब में माहौल खराब करने वाली घटना है. शांति बरकरार रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना को निंदनीय बताया और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
यहां पढ़ें, Amritsar Grenade Attack Nirankari Bhavan LIVE Updates:
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…