कोलकाता। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे. इस बार पंचायत चुनाव में काफी हिंसा देखने को मिली. चुनाव वाले दिन राज्य के अलग अलग हिस्सों से कई हिंसा की तस्वीरें सामने आई. वहीं दूसरी तरफ शीर्ष नेतृत्व लगातार […]
कोलकाता। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे. इस बार पंचायत चुनाव में काफी हिंसा देखने को मिली. चुनाव वाले दिन राज्य के अलग अलग हिस्सों से कई हिंसा की तस्वीरें सामने आई. वहीं दूसरी तरफ शीर्ष नेतृत्व लगातार राज्य पर नजर बनाए हुए थी. जल्द ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस दिल्ली का दौरा करने वाले हैं. राज्यपाल का ये दौरा पंचायत चुनाव के दिन पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के मद्देनजर होने वाली है.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा था कि राज्य में 8 जून से पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोगों में तृणमूल के कुल 17 लोग शामिल हैं. ये कुल मौतों का कुल 60 फीसदी है.
चुनाव वाले दिन टीएमसी ने कहा था कि मीडिया आरोप लगा रही है कि तृणमूल हिंसा भड़का रही है, अगर ऐसा होता तो हम टीएमसी के कार्यकर्ताओं को निशाना क्यों बनाते. पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों होती. दरअसल विपक्ष ने हार मानकर मीडिया में अपने सहयोगियों से कहानी को आकार देने का कोशिश कर रही है. पूरे राज्य में 60,000 से अधिक बूथ हैं, लेकिन सिर्फ 60 बूथों पर ही मतदान प्रकिया के दौरान व्यवधान देखा गया है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड