September 19, 2024
  • होम
  • कोलकाता रेप केस पर गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में होगी कल सुनवाई

कोलकाता रेप केस पर गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में होगी कल सुनवाई

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 19, 2024, 9:31 am IST

नई दिल्ली : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-दुष्कर्म मामले को लेकर डॉक्टर्स का प्रदर्शन आज भी जारी है.पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अस्पतालों में सुरक्षा के लिए कानून लाने की मांग कर रहे है. इन सबके बीच महिला डॉक्टर की हत्या-दुष्कर्म मामले पर सियासत भी जोरों पर हो रही है. तो चलिए जानते है कोलकाता रेप-मर्डर केस और डॉक्टर्स के प्रदर्शन को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.

गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

बंगाल के गवर्नर ने कहा है कि उन्होंने मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराने और इस मुद्दे पर सबकी राय जानने के लिए बंगाल समाज के सभी वर्गों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

बीजेपी ने क्या कहा

बीजेपी नेता ने कहा कि ममता सरकार दुष्कर्मियों को बचाने की कोशिश कर रही है. सबूत नष्ट करने और सच छिपाने की कोशिश की जा रही है. ममता सरकार पीड़िता के मां-बाप से सच छिपा रही है कि उन्हें पहले दिन से गुमराह किया जा रहा है.माता-पिता की तरफ से जो बातें बताई गई है.उसके बाद ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए जघन्य अपराध का खुद संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार कोर्ट 20 अगस्त मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होने वाली है.चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेंगी.

ये भी पढ़े:इस्तीफा दो ममता बनर्जी! बंगाल CM ने रक्षाबंधन की दी बधाई तो भड़के लोगों ने क्या-क्या नहीं कह दिया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन