September 29, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand: जोशीमठ शहर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगी रोक
Uttarakhand: जोशीमठ शहर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगी रोक

Uttarakhand: जोशीमठ शहर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगी रोक

देहरादून। जोशीमठ शहर में लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल यहां के मकानों पर दरारें पड़ रही हैं। जिसकी वजह से लोगों के साथ-साथ वहां पर भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार भी चिंतित है। अब प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है और सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

प्रशासन ने उठाया ये जरुरी कदम

उत्तराखंड के जोशीमठ शहर से बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल यहां पर पड़ रही दरारों के कारण प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। इस जिले में किसी भी तरह के निर्णाण कार्य पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक यहां पर किसी भी तरीके का निर्माण कार्य नहीं होगा, वहीं लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

भू-धंसाव की चपेट में सभी वार्ड

बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में मकानों पर दरारें पड़ रही हैं। इस स्थिति ने सभी को चिंता में डाल दिया है। वहां हो रहे भू-धंसाव ने सभी वार्डों को अपने चपेट में ले लिया है। इस कारण वहां का जिला प्रशासन लोगों को कहीं ओर शिफ्ट कर रहा है। इसके अलावा जमीन से निकल रहा पानी अब खेतों तक जाने लगा है, इस आपदा पर साधु-संतों ने भी चिंता जाहिर की है।

जल्द दौरा करेंगे सीएम धामी

इस बड़े आपदा को लेकर सीएम धामी जल्दी ही जोशीमठ शहर का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘ मै कुछ दिनों में ही जोशीमठ का दौरा करूंगा और स्थिति को संभालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस स्थिति की निगरानी के लिए मैने नगर निगम अध्यक्ष शैलेंद्र पवार से बात की है। ‘

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन