छपरा हिंसा को लेकर सरकार का एक्शन, 8 फरवरी तक बंद हुआ इंटरनेट

छपरा: छपरा के पिटाई कांड को बढ़ता देख अब बिहार सरकार भी एक्शन में आ गई है. घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद शुरू हुए उपद्रव को देखते हुए बिहार सरकार ने अब इलाके में इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है. एक्शन लेते हुए गृह विभाग ने हिंसाग्रस्त इलाकों में सोशल साइट्स बंद करने के आदेश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा फैलाने की जानकारी दी थी.

Bihar | We gave him respect, don't know what happened again. We accepted him for third time in our party, he can speak whatever he wants to speak. If you'll speak everyday then that means your opinion is different from ours: Bihar CM Nitish Kumar on Upendra Kushwaha pic.twitter.com/4Hiivcm740

— ANI (@ANI) February 6, 2023

 

सोशल मीडिया साइट्स बंद

दरअसल सोशल मीडिया पर जातिगत लड़ाई को बढ़ाने के लिए भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिना किसी देरी के बिहार सरकार के गृह विभाग ने सोशल साइट्स बंद करने का आदेश दिया है. अब अगले दो दिनों के लिए यानी 8 फरवरी तक हिंसाग्रस्त इलाकों में सभी सोशल साइट्स बंद रहेंगी.

ये था पूरा मामला

गुरुवार शाम 3 युवकों को मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग के आरोप में फार्म हाउस में बंधक बनाया गया था. इन तीनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. इस बीच एक युवक अमितेश कुमार सिंह (35) की मौत हो गई थी. दूसरी ओर दो अन्य युवकों, राहुल कुमार सिंह (23) और आलोक कुमार सिंह (25) की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस पूरी घटना के एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीनों युवकों की पिटाई होते दिखाई दे रही है. दरअसल विवाद के चलते मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में ये सभी शामिल थे।वीडियो सामने आने के बाद दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया है.

महापंचायत में हमला करने का निर्णय

हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. DSP(HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. भड़काने वालों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. गुरुवार को हुई इस घटना के बाद छपरा के मांझी के मुबारकपुर गांव में महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में मुखिया के घर पर हमला करने का निर्णय लिया गया. अब इस हमले के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हैं. गुरुवार को हुई इस मारपीट का मकसद तीनों युवकों से बदला लेने का था. जानकारी के अनुसार तीनों पर गाँव के मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग का आरोप था।

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़

गुरुवार की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर महापंचायत बुलाई गई. इंस्टा पर कुछ युवकों ने लाइव आकर मुखिया के घर पर हुए इस हमले का प्लान बनाया था. पिटाई का यह वीडियो अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को भड़काया गया था. कुछ युवकों ने इंस्टा पर हमले के पहले का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सैकड़ों युवक बाइक से मुबारकपुर गांव जाते दिख रहे हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

8 फरवरी तक बंद हुआ इंटरनेटbihar newschhapra mob lynching newsChhapra violencemubarakpur lynching updatemubarakpur mob lynchingnitish government stopped on social mediastop of transmission of message throughstop social media till 8 february in saranछपरा का मुबारकपुर कांड
विज्ञापन