नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा एम्स का उद्घाटन किया और 1260 करोड़ रुपये की लागत वाले एम्स भागलपुर का शिलान्यास भी किया.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीबों के लिए पांच फोकस पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मिशन गरीब से गरीब व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनका जीवन आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. दरभंगा एम्स के निर्माण से मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इस अस्पताल में इलाज मिल सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ये भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है. इस योजना के तहत देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज किया जा चुका है. अगर आयुष्मान भारत योजना नहीं होती तो इनमें से अधिकतर लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता. आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को 1.25 लाख करोड़ रु. की बचत हुई है.
1. हमारा पहला ध्यान बीमारी की रोकथाम पर है.
2. दूसरा फोकस बीमारी का सही निदान करने पर है.
3. तीसरा फोकस है कि लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, सस्ती दवाएं मिलें.
4. चौथा फोकस छोटे शहरों में भी बेहतरीन इलाज की सुविधाएं मुहैया कराना है.
5. पांचवां फोकस देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना और स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नोलॉजी का विस्तार करना है.
Also read…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…