आगरा: सरकार पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ताजमहल को लेकर अहम निर्णय लेने जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ताजमहल के संरक्षण के लिए अहम कदम उठा सकता है जिनमें ताज देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या हर दिन 40,000 सीमित करना और हर पर्यटक के लिए 17वीं सदी के मुगल स्मारक के परिसर में अधिकतम 3 घंटे घूमने की समयसीमा तय करना शामिल है. भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की सलाह पर केंद्र सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया है. इतना ही नहीं एएसआई. मकबरे के अंदर दाखिल होने के लिए और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग टिकट की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहा है. ताजमहल घूमने वाले पर्यटकों की संख्या का निर्धारण रेलवे की टिकट बुकिंग सुविधा को देखकर किया जाएगा. पर्यटक टिकट चाहे ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन, एक दिन में 40 हजार टिकटों की बिक्री होते ही बुकिंग को बंद कर दिया जाएगा.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि बैठक में एएसआई ने पर्यटकों की संख्या और समय तय करने के साथ-साथ कई अन्य सुझाव दिए हैं, ताकि पर्यटकों को ताजहमल देखने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. ये फैसला हर तरह के हादसे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया गया है. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि इन सलाहों को मानने के अलावा सरकार के पास और कोई रास्ता नहीं है. बता दें कि 28 दिसंबर को ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश का समय खत्म होने से कुछ देर पहले एक प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में पांच लोग घायल हो गए थे. इसके बाद एएसआई की एक टीम ने सोमवार यानि 1 जनवरी को ताजमहल का निरीक्षण किया था. इस मामले की जांच करने के बाद टीम ने संस्कृति मंत्रालय को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी थी.
मशहूर शायर मिर्जा गालिब की आज 220वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर किया सम्मानित
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ बच्चे का जन्म तो पिता शिवपाल ने नाम रखा & टीपूअखिलेश ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…