Delhi: सरकार ने LG को भेजा सर्विसेज सेक्रेटरी बदलने का प्रस्ताव, एके सिंह बनेंगे नए सचिव

नई दिल्ली। कई सालों से दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तकरार चल रही थी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में सुनाया था, जिसके अंतर्गत नियुक्ति और ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई. अब इसी के तहत दिल्ली की आप सरकार ने सेवा विभाग में पहली नियुक्ती कर रही है.

SC के फैसले के बाद पहली पोस्टिंग

सेवा विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी एके सिंह को दी गई है. अब इस पद से आशीष मोरे को जल्द ही हटा दिया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार की ये पहली पोस्टिंग है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया आदेश

बता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ती और तबादले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को देने के बाद आप पार्टी ने पहली नियुक्ती करने जा रही है. दरअसल सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आदेश के बाद आशिष मोरे को सचिव पद से हटाकर उनकी जगह एके सिंह ये जिम्मेदारी देने जा रहे हैं.

इस तरह होगा जिम्मेदारी का बंटवारा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली की आप सरकार का एलजी वीके सक्सेना से विवाद को लेकर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया. इस फैसले के अंतर्गत दिल्ली में अधिकारियों के पोस्टिंग और तबादले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को दी गई. वहीं इसके अलावा जमीन, पुलिस और पब्लिक ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को दी गई.

Tags

"Ashish MoreAnil Kumar SingAshish More newsDelhi breaking newsDelhi NewsDelhi Transfer PostinginkhabarVinai Kumar Saxena
विज्ञापन