हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शिक्षकों पर आरोप है कि वह स्कूल में छात्राओं को यूनिफॉर्म बदलते हुए देख रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस दूसरे आरोपी शिक्षक को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बीते मंगलवार की है. हाथरस के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षकों के नाम ओमेंद्र सिंह और यशवीर सिंह चौहान हैं. स्कूल प्रशासन की ओर से छठवीं से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नई यूनिफॉर्म दी गई थी. वह सभी स्कूल के अलग-अलग कमरों में ड्रेस पहनकर देख रहे थे. शिकायत के अनुसार, ओमेंद्र सिंह खिड़की से झांककर छात्राओं को ड्रेस बदलते हुए देख रहा था.
इसके बाद वह क्लासरूम में घुस गया. छात्राओं के परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वह लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपियों की चप्पलों से पिटाई की. वहां मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हरीश चंद्र ने आरोपियों को सस्पेंड करते हुए फौरन मामले की जांच के आदेश दिए. हरीश चंद्र ने मीडिया को बताया कि शिक्षकों पर आरोप है कि वह जबरन क्लास में घुसे और कुछ बच्चियों को छुआ भी.
आरोपियों ने छात्राओं को मुंह न खोलने की धमकी भी दी. बीएसए और बच्चियों के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. हसायन पुलिस स्टेशन के एसएचओ अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 7 और 8, आईपीसी की धारा 354, 354 A और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. ओमेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. यशवीर सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गाजियाबादः कैब ड्राइबर ने पॉर्न देख किया बच्ची से रेप, शोर मचाया तो गला घोंटकर कर दी हत्या
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…