Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सस्ता घर खरीदने वालों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, बिल्डरों को निर्देश- न वसूलें GST

सस्ता घर खरीदने वालों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, बिल्डरों को निर्देश- न वसूलें GST

अगर आप कम बजट का घर खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ें. केंद्र सरकार ने किफायती घर खरीदने वालों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सरकार ने बिल्डरों को किफायती मकान खरीदारों से जीएसटी वसूलने से मना किया है. वर्तमान में सभी सस्ती आवासीय परियोजनाओं पर प्रभावी जीएसटी दर 8 प्रतिशत है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सस्ते खंड में आने वाली सभी आवासीय परियोजनाओं पर 8 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इस बयान का मतलब है कि बिल्डर या डेवलपर को फ्लैट आदि की निर्माण सेवा पर नकद जीएसटी देने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
Builder GST Homes
  • February 8, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सस्ता घर खरीदने वालों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने बिल्डरों को निर्देश दिया है कि किफायती मकान खरीदारों से जीएसटी न वसूला जाए. सभी सस्ती आवासीय परियोजनाओं पर प्रभावी जीएसटी दर 8 प्रतिशत है. इसे ‘इनपुट क्रेडिट’ के जरिये समायोजित किया जा सकता है. सरकार ने यह भी कहा कि बिल्डर अगर कच्चे माल पर क्रेडिट दावा को शामिल करने के बाद मकान के दाम घटाते हैं, तभी वह सस्ते आवास वाली परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने वालों से जीएसटी वसूल सकते हैं.

बीते 18 जनवरी को जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक हुई थी. इसमें ‘क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी’ योजना (CLSS) के तहत मकानों के निर्माण के लिये रियायती दर से 12 फीसदी जीएसटी लगाने की बात कही गई. इसका मकसद सस्ते मकानों को बढ़ावा देना है जिसे 2017-18 के बजट में बुनियादी ढांचा का दर्जा दिया गया है. हालांकि मकान, फ्लैट के लिए ली जाने वाली रकम में से तिहाई जमीन की लागत घटाने से प्रभावी जीएसटी दर 8 फीसदी पर आ गई है. यह प्रावधान 25 जनवरी से प्रभाव में आ गया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लैट, घर (एकल) आदि के निर्माण के लिए इस्तेमाल सभी कच्चा माल तथा पूंजीगत सामान पर जीएसटी 18 प्रतिशत या 28 प्रतिशत लगता है. इसके विपरीत सस्ते खंड में आने वाली सभी आवासीय परियोजनाओं पर 8 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इस बयान का मतलब है कि बिल्डर या डेवलपर को फ्लैट आदि की निर्माण सेवा पर नकद जीएसटी देने की जरूरत नहीं होगी लेकिन उनके पास पर्याप्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ होगा, मूल्य वर्द्धन पर जीएसटी देना होगा. मंत्रालय ने कहा कि बिल्डरों को खरीदारों से फ्लैट पर भुगतान योग्य कोई जीएसटी नहीं वसूलना चाहिए.

कानपुरः CBI ने GST कमिश्नर संसार सिंह को गिरफ्तार किया, 1.5 लाख की रिश्वत लेने का है आरोप

Tags

Advertisement