लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से लगातार एक खबर सामने आ रही है कि यूपी के बहराइच में लगातार भेडियों ने आतंक मचा रखा है. वहीं भेड़ियों के पकड़ने के लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया हैं. इसी बीच यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बयान दिया है. वहीं जब बेबी रानी से जब भेड़ियों को पकड़ने के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भेड़ियों सबको पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं. जैसे ही मिल जाएगी, वैसे ही मारेंगे. भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है. इसलिए गिरफ्त में नहीं आ रहा है.
बता दें कि बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, पिंजरे और जाल का इस्तेमाल किया जा रहा है. भेड़ियों को मारने के लिए शूटर भी आ गए हैं. इसके बावजूद भेड़ियों का आतंक कम होते हुए नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को महसी तहसील में घर के बाहर खेलते समय भेड़िये ने एक आठ साल बालक पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बच्चा घायल हो गया था.
वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को चोटें आई हैं. जिनमें से कुछ चोटे चेहरे पर भी हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों के साथ-साथ आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो चुके है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…