Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सरकार से मुकाबला… जैसे ही मिल जाएगा वैसे ही मारेंगे, शूटर भी आ चुके है, बच नहीं सकता

सरकार से मुकाबला… जैसे ही मिल जाएगा वैसे ही मारेंगे, शूटर भी आ चुके है, बच नहीं सकता

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से लगातार एक खबर सामने आ रही है कि यूपी के बहराइच में लगातार भेडियों ने आतंक मचा रखा है. वहीं भेड़ियों के पकड़ने के लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया हैं.  इसी बीच यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बयान दिया है. वहीं जब बेबी रानी […]

Advertisement
Fight against the government... as soon as we find them we will kill them, shooters have also arrived, they cannot escape
  • September 7, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से लगातार एक खबर सामने आ रही है कि यूपी के बहराइच में लगातार भेडियों ने आतंक मचा रखा है. वहीं भेड़ियों के पकड़ने के लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया हैं.  इसी बीच यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बयान दिया है. वहीं जब बेबी रानी से जब भेड़ियों को पकड़ने के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भेड़ियों सबको पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं. जैसे ही मिल जाएगी, वैसे ही मारेंगे. भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है. इसलिए गिरफ्त में नहीं आ रहा है.

 

शूटर भी आ चुके है

 

बता दें कि बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, पिंजरे और जाल का इस्तेमाल किया जा रहा है. भेड़ियों को मारने के लिए शूटर भी आ गए हैं. इसके बावजूद भेड़ियों का आतंक कम होते हुए नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को महसी तहसील में घर के बाहर खेलते समय भेड़िये ने एक आठ साल बालक पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बच्चा घायल हो गया था.

 

डॉक्टर ने क्या बताया

 

वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को चोटें आई हैं. जिनमें से कुछ चोटे चेहरे पर भी हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों के साथ-साथ आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो चुके है.

 

ये भी पढ़ें: गुंडाराज… जेल में बंद है फिर भी मिला चुनाव लड़ने का टिकट, क्या हरियाणा में आएगा माफिया राज!

 

Advertisement