चंडीगढ़ : एक बार फिर पंजाब की मान सरकार ने कैबिनेट में विस्तार किया है जहां बुधवार को पांच कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का पुनर्आवंटन किया गया है.इन पांच कैबिनेट मंत्रियों में गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, बलकार सिंह और गुरमीत सिंह खुडियां का नाम शामिल है. इस दौरान गुरमीत […]
चंडीगढ़ : एक बार फिर पंजाब की मान सरकार ने कैबिनेट में विस्तार किया है जहां बुधवार को पांच कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का पुनर्आवंटन किया गया है.इन पांच कैबिनेट मंत्रियों में गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, बलकार सिंह और गुरमीत सिंह खुडियां का नाम शामिल है. इस दौरान गुरमीत सिंह खुडियां और बलकार सिंह को पहली बार मंत्री पद दिया गया है. दोनों नए मंत्रियों ने बुधवार को शपथ ली है. आइए जानते हैं अब किस मंत्री को कौन सा विभाग सौंपा गया है.
–गुरमीत सिंह मीत हेयर को कुल 5 विभाग सौंपे गए हैं. जिसमें जल संसाधन, खान और भूविज्ञान के अलावा विज्ञान-प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, खेल और युवा सेवाएं, भूमि और जल का संरक्षण शामिल हैं.
–कुलदीप सिंह धालीवाल को 2 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें एनआरआई मामले, प्रशासनिक सुधार शामिल हैं.
–लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन, ग्रामीण विकास और पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है.
–बलकार सिंह अब से पंजाब सरकार के स्थानीय सरकार और संसदीय कार्य का कार्यभार संभालेंगे.
–गुरमीत सिंह खुडियां को मान सरकार में कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन-मत्स्य पालन, डेयरी विकास और खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि राजभवन में आज ही पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दोनों नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वहां मौजूद रहे. गुरमीत सिंह खुडियां (60) की बात करें तो वह मुक्तसर की लांबी सीट से विधायक हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव में पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को उन्हीं के गढ़ में हराया था. वह 2021 में कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए थे.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत