नई दिल्ली: अब आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई भूतिया जगहों को रात में एक्स्प्लोर कर पाएंगे. दिल्ली सरकार ने पर्यटन में बदलाव करते हुए नया प्लान तैयार किया है. इसमें सरकार ने दिल्ली के कुछ हॉन्टेड यानी भूतिया जगहों की पहचान की है. इन जगहों पर अब दिल्ली पर्यटन विभाग ‘हैरिटेज वॉक’ का आयोजन करेगा. दिल्ली पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इनमें कौन सी जगहें शामिल हैं.
दिल्ली के इन पर्यटन स्थलों में मालचा महल, भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किला जैसी कई जगहें शामिल हैं. अब इन जगहों पर हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन भूतिया जगहों पर शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक ‘वॉक’ का आयोजन किया जाएगा. दरअसल दिल्ली के इन सभी स्थानों की अपनी एक ऐतिहासिक पहचान है. पर्यटन विभाग के अधिकारी ने इस बारे में बताया है कि दिल्ली पर्यटन विभाग ने हाल ही में ‘हेरिटेज वॉक’ शुरू की है और उसकी सफलता से बेहद उत्साहित हैं. हम ‘हॉन्टेड’ स्थलों को शामिल कर ‘वॉक’ का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. काफी लोग हमसे इन स्थानों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
चाणक्यपुरी के पास रिज जंगल के अंदर स्थित मालचा महल से इस तरह की पहली ‘वॉक’ शुरू की जाएगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी के अनुसार इस तरह की हैरिटेज वॉक पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. इससे शहर का ब्रांड मूल्य भी बढ़ता है और शहर की संस्कृति भी लोगों के सामने आती है. किसी भी क्षेत्र की विरासत का अनुभव करने का ये एक अनूठा तरीका है.
बता दें, सुल्तान फिरोज शाह तुगलक ने मालचा महल बनवाया था और इसका इस्तेमाल बतौर शिकारगाह किया जाता था. बताया जाता है कि भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किले का भी अपना अलग इतिहास है जो लोगों को आकर्षित करता है. शहर के अनजान ऐतिहासिक स्थानों पर अब जाने की तैयारी की जा रही है. पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नए स्थानों का अध्ययन किया जा रहा है जिसमें कई एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…