September 8, 2024
  • होम
  • पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 17, 2024, 9:26 am IST

लखनऊ। UP News: मर्चेंट नेवी में काम करने वाले गोरखपुर जिले के पिपराइच के युवक का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। बता दें कि एटीएस की टीम ने गुरुवार की रात हिरासत में ले लिया। युवक से चार घंटे पिपराइच थाने में चली पूछताछ में मिले जवाब से संतुष्ट न होने पर टीम ने युवक को अपने साथ लेकर चली गई। वहीं परिवार के लोग गलतफहमी में युवक को पकड़े जाने की बात कह रहे हैं।

मर्चेंट नेवी में करता है काम

पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला 25 साल का युवक मर्चेंट नेवी में काम करता था। गोवा में उसकी तैनाती थी। फोरलेन में भूमि का अधिग्रहण होने पर वो मुआवजा लेने के लिए चार माह पहले गोवा से गांव आया था, तब से वह घर पर ही था। गुरुवार की शाम चार बजे पिपराइच थाना पुलिस के साथ एटीएस की टीम युवक के घर पहुंची और पूछताछ के लिए थाने ले आई।

क्या बोले परिवार के लोग

मां के पूछने पर एटीएस टीम ने बताया कि साइबर से जुड़े अपराध में युवक से पूछताछ करनी है। उन्होंने कहा कि थाने से उसको छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि चार घंटे तक थाने में पूछताछ करने के बाद एटीएस की टीम युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान से है कनेक्शन

ऐसा बताया जा रहा है कि वो पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। बता दें कि उसके खाते से रुपये की लेनदेेन भी हुई है।

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal की एम्स में मेडिकल जांच हुई, बीजेपी ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

Lok Sabha Elections 2024: 10 साल में क्यों नहीं लिया वापस, PoK को भारत में लाने वाले बयानों पर बोले ओवैसी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन