Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gorakhpur Custodial Death: कानपुर SIT को होटल के कमरे में मिले खून के निशान, बेन्ज़िडाइन टेस्ट से हुआ खुलासा

Gorakhpur Custodial Death: कानपुर SIT को होटल के कमरे में मिले खून के निशान, बेन्ज़िडाइन टेस्ट से हुआ खुलासा

नई दिल्ली.  कानपुर पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच शुरू की। टीम ने पहले दिन होटल में सात घंटे बिताए। उन्होंने पूरे होटल और मनीष के कमरे का निरीक्षण किया। टीम यहां से फोरेंसिक टीम प्रभारी को अपने साथ ले गई है। कमरे में फॉरेंसिक जांच कराने के […]

Advertisement
Gorakhpur Custodial Death
  • October 3, 2021 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  कानपुर पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच शुरू की। टीम ने पहले दिन होटल में सात घंटे बिताए। उन्होंने पूरे होटल और मनीष के कमरे का निरीक्षण किया। टीम यहां से फोरेंसिक टीम प्रभारी को अपने साथ ले गई है। कमरे में फॉरेंसिक जांच कराने के अलावा वहां के स्टाफ से भी पूछताछ की गई. पहले दिन मनीष के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के अलावा बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन किया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष को अतिरिक्त सीपी अपराध और मुख्यालय आनंद प्रकाश तिवारी बनाया गया है। सदस्य हैं डीसीपी साउथ रवीना त्यागी और अन्वेषक एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव हैं। टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन डीसीपी पहले दिन इसमें शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। जल्द ही वह गोरखपुर के लिए भी रवाना होंगी।

चार दिन में की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए टीम ने सुबह गोरखपुर पुलिस की जांच टीम से मुलाकात की. एफआईआर की कॉपी लेकर अब तक काटी गई पर्चियों की जानकारी ली। शाम चार बजे टीम होटल पहुंची। होटल के कमरा नंबर 512 में हर सामान की बारीकी से जांच की गई। फोरेंसिक टीम प्रभारी ने कमरे में बेंजाडीन जांच की, जिसमें साफ-सुथरी जगह पर खून के निशान मिले।

कर्मचारियों से पूछताछ

टीम ने घटना के वक्त होटल में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने के अलावा सभी कर्मचारियों की सूची हासिल की. उस दिन कमरे के आसपास के कमरों में रुके मेहमानों की सूची भी हासिल कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी उन मेहमानों से बात करेगी जो बगल के कमरों में रुके थे और उस रात की घटना के बारे में पूछताछ करेंगे.

घटना को फिर से बनाया

एसआईटी ने कमरे में घटना को अंजाम दिया। उसने तीन पुलिसकर्मियों को मनीष और उसका दोस्त बनाया और तीन या चार पुलिसकर्मियों को एक ही चेकिंग और बातचीत करने के लिए कहा। यह मनोरंजन गोरखपुर पुलिस द्वारा तैयार किए गए मानचित्र दृश्य और घटना के विवरण के अनुसार किया गया था।

आरोपी से होगी पूछताछ

एसआईटी मौके का मुआयना करने, लोगों से पूछताछ और सबूत जुटाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी. इस मामले में मनीष की पत्नी मीनाक्षी समेत अन्य रिश्तेदारों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें मनीष ने आखिरी वक्त पर अपने भतीजे से कहा था कि फोन पर मामला बिगड़ गया और थाने ले गए।

बिना किसी दबाव के होगी टेस्टिंग

टीम ने जांच शुरू कर दी है। कई तथ्य सामने आए हैं। कुछ सबूत भी जुटाए जा रहे हैं। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। किसी भी व्यक्ति से कोई दबाव नहीं लिया जाएगा। सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना, कहा- सत्ता का लालच लोजपा के उत्थान के आंदोलन को कमजोर करता है

Coal shortage in India: देश भीषण बिजली संकट के कागार पर, जानिए क्या है वजह

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement