Advertisement

Gorakhpur: 15 मार्च को गोरखपुर दौरै पर रहेंगे सीएम योगी, 1878 करोड़ की 76 परियोजनाओं की देंगे सौगात

लखनऊ: सीएम योगी 15 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. वे दोपहर दो बजे मानबेला में 1878 करोड़ रुपए की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भूमि पूजन के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें 858 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और 19.81 […]

Advertisement
Gorakhpur: 15 मार्च को गोरखपुर दौरै पर रहेंगे सीएम योगी, 1878 करोड़ की 76 परियोजनाओं की देंगे सौगात
  • March 14, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: सीएम योगी 15 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. वे दोपहर दो बजे मानबेला में 1878 करोड़ रुपए की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भूमि पूजन के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें 858 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और 19.81 करोड़ की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।

इस कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स सिटी परियोजना एवं राप्ती नगर विस्तार के अलावा वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में 17.1 21 करोड़ से महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना, 13.47 करोड़ से मेडिकल रोड पर स्मार्ट सड़क, 10 करोड़ से रामगढ़ताल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के संचालन एवं वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का अनुरक्षण समेत कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी

इस दौरान सीएम योगी 3.60 करोड़ से सोनबरसा में ग्राम पंचायत भवन एवं स्मार्ट स्कूल, 1.78 करोड़ से सिटी मॉल के सामने गोरखपुर हॉट, 1.72 करोड़ से संस्कृति केंद्र में ऑनग्रिड 250 केडब्ल्यूपी सोलर प्लांट एवं योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह की आपूर्ति एवं स्थापना, 1.40 करोड़ से सर्किट हाउस के सामने मैरियट होटल समेत 51 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात

Advertisement