बेंगलुरूः कर्नाटक के बीदर जिले के मुरकी में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने कथित तोर पर एक गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डाला. जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस घटना में तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आजम, बशीर, सलमान और अकरम अपने दोस्त से मिलने मुरकी आए थे.
लौटते हुए इनमें से एक शख्स वहां मौजूद बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा. इसी दौरान व्हाट्सएप पर अफवाह फैल गई. जिसके बाद गांव वालों ने चारो पर हमला कर दिया. खतरे की आशंका देखते हुए चारो कार से भागने लगे. जिस पर ग्रामीणों ने बाइक ने इनका पीछा किया इस दौरान कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई वे गड्ढे में गिर पड़ें. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और कार से बाहर खींचकर बुरी तरह पीट दिया.
वहां मौजूद लोगों के अनुसार वहां सैंकड़ों लोग इकट्ठा शे लेकिन कोई भी युवकों को बचाने के लिए नहीं आया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती चारों में से एक शख्स मोहम्मद आजम दम तोड़ चुका था. जिसके बाद अन्य घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें वाट्सएप ग्रुप का एडमिन भी शामिल है.
चश्मदीदों के मुताबिक वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा थे, लेकिन कोई भी युवकों को बचाने के लिए नहीं आया. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक चारों शख्स में से एक मोहम्मद आजम की मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य युवकों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वाट्सएप ग्रुप का एक एडमिन भी शामिल है. आपको बता दें कि पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें बच्चा चोरी के शक में कई लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चुराने वाले गैंग का समझकर भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, 10 गिरफ्तार
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…