कर्नाटकः व्हाट्सएप पर फैली बच्चा चोरी की अफवाह, भीड़ ने गूगल इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डाला

बच्चा चोरी के शक में कर्नाटक में एक गूगल में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी गई जिसमें एक की मौत हो गई वहीं अन्य तीन भी बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्हाट्सएप पर अफवाह फैली थी जिसके चलते गांववालों ने इन चार युवकों को बुरी तरह पीट दिया.

Advertisement
कर्नाटकः व्हाट्सएप पर फैली बच्चा चोरी की अफवाह, भीड़ ने गूगल इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डाला

Aanchal Pandey

  • July 15, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरूः कर्नाटक के बीदर जिले के मुरकी में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने कथित तोर पर एक गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डाला. जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस घटना में तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आजम, बशीर, सलमान और अकरम अपने दोस्त से मिलने मुरकी आए थे. 

लौटते हुए इनमें से एक शख्स वहां मौजूद बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा. इसी दौरान व्हाट्सएप पर अफवाह फैल गई. जिसके बाद गांव वालों ने चारो पर हमला कर दिया. खतरे की आशंका देखते हुए चारो कार से भागने लगे. जिस पर ग्रामीणों ने बाइक ने इनका पीछा किया इस दौरान कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई  वे गड्ढे में गिर पड़ें. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और कार से बाहर खींचकर बुरी तरह पीट दिया.

वहां मौजूद लोगों के अनुसार वहां सैंकड़ों लोग इकट्ठा शे लेकिन कोई भी युवकों को बचाने के लिए नहीं आया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती चारों में से एक शख्स मोहम्मद आजम दम तोड़ चुका था. जिसके बाद अन्य घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें वाट्सएप ग्रुप का एडमिन भी शामिल है. 

चश्मदीदों के मुताबिक वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा थे, लेकिन कोई भी युवकों को बचाने के लिए नहीं आया. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक चारों शख्स में से एक मोहम्मद आजम की मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य युवकों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वाट्सएप ग्रुप का एक एडमिन भी शामिल है. आपको बता दें कि पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें बच्चा चोरी के शक में कई लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चुराने वाले गैंग का समझकर भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, 10 गिरफ्तार

जयंत सिन्हा के मॉब लिंचिंग आरोपियों के स्वागत पर बोले राहुल गांधी- ये सब नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति का नतीजा

 

Tags

Advertisement