Bengal Train Accident: बांकुड़ा में मालगाड़ी को दूसरी ट्रेन ने मारी टक्कर, पटरी से उतरे 12 डब्बे

बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है जहां ओंदा स्टेशन पर लूप लाइन पर एक मालगाड़ी से दूसरी ट्रेन टकरा गई. दूसरी ट्रेन भी मालगाड़ी बताई जा रहे है. ट्रेनों के बीच टक्कर होने से रेलगाड़ी से कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है […]

Advertisement
Bengal Train Accident: बांकुड़ा में मालगाड़ी को दूसरी ट्रेन ने मारी टक्कर, पटरी से उतरे 12 डब्बे

Riya Kumari

  • June 25, 2023 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है जहां ओंदा स्टेशन पर लूप लाइन पर एक मालगाड़ी से दूसरी ट्रेन टकरा गई. दूसरी ट्रेन भी मालगाड़ी बताई जा रहे है. ट्रेनों के बीच टक्कर होने से रेलगाड़ी से कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे की वजह से मालगाड़ी का ड्राइवर जख्मी हो गया है.

कई ट्रेनें रद्द

हादसे का शिकार होने वाली मालगाड़ी बांकुरा से बिष्णुपुर जा रही थी. जहां ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले डिब्बों को इस टक्कर में सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार ये ट्रेन हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए. पिछले डिब्बों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है जहां ट्रेनों के परिचालन पर भी इस हादसे का असर पड़ा है. पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस को इस हादसे की वजह से रद्द कर दिया गया है. हादसे के बाद कई ट्रेनें जगह-जगह खड़ी हैं इस दौरान पुरुलिया स्टेशन से चांडिल टाटानगर के रास्ते पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस को भेजा जा रहा है.

 

मौके पर पहुंचे अधिकारी

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे के कारण कुछ और ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं. हालांकि रेलवे के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन हादसे की जांच करेंगे। घटनास्थल पर अफसरों की टीम पहुंच चुकी है जहां मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक पर फिर से लाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

कुछ ही समय पहले बालासोर में हुआ हादसा

जो डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें ट्रैक से हटाकर दूसरी जगह रखने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं हादसे को लेकर बड़े जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है हालांकि ऐसा होना संभव था. गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. इतना ही नहीं इस हादसे में 1000 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement