लखनऊ: मथुरा के वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर की दूरी पर कोयला ले जा रही मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शाम लगभग 8 बजे हुआ, जिससे उस रूट पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें, इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखर गया, जिससे रेल सेवा बुरी तरह बाधित हो गई है। इस हादसे के चलते लगभग 15 ट्रेनों को प्रभावित होना पड़ा है। रेलवे के अधिकारी और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मार्ग को साफ करने का काम जारी है।
इसी तरह की एक और घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी सामने आई है, जहां नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसका असर रेल यातायात पर पड़ा है। इस घटना के कारण लगभग 13 ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े हैं, जबकि 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों में भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे प्रशासन दोनों घटनाओं के बाद स्थिति सामान्य करने के लिए काम कर रहा है और प्रभावित रूटों पर रेल सेवाएं फिर से बहाल करने के प्रयास जारी हैं। इस तरह की घटनाओं ने रेल यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चुनवा, जानें कितना खर्च होता हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…