नई दिल्ली : शुक्रवार की सुबह दिल्लीवासियों को लिए अच्छी खबर आई. गुरूवार की रात से यमुना का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा था. हर घंटे में 2 सेमी. पानी घट रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू कर दिया गया है. यमुना में पानी बढ़ने की वजह से तीन वाटर प्लांट को बंद कर दिया गया था जिससे दिल्लीवासियों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा था.
शु्क्रवार को सबुब यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर नापा गया था वहीं शाम को 6 बजे 208.17 मीटर हो गया. बता दें कि बाढ़ आने की वजह से तीनों प्लांट को बंद कर दिया गया था जिसके बाद पानी की समस्या से काफी जूझना पड़ रहा था. आज सीएम केजरीवाल खुद ओखला वाटर ट्रीटमेंट पर पहुंचे उसके बाद उसको चालू कर दिया गया है. यमुना अभी भी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. दिल्ली के पॉश इलाकों के घरों में पानी घुस गया था जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाढ़ की वजह से आज मुकुंदपुर में 3 बच्चों की मौत हो गई.
बता दें कि तीनों ही मृतक जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक के रहने वाले थे. ये हादसा शुक्रवार दोपहर 3.00 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चौक इलाके की ग्राउंड में बारिश का पानी जमा था, जिसमें बच्चे नहाने उतरे थे.
गौरतलब है कि डूबते बच्चों को बचाने के लिए एक कॉन्स्टेबल पानी में कूद गया, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 13 वर्षीय पियूष, 10 वर्षीय निखिल और 13 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है.
चंद्रयान-3 लॉन्च: 42 दिन बाद चूमेगा चांद की सतह… दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बनेगा भारत
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…