चंडीगढ़: एक बार फिर पंजाब में गैंस्टर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. जहां सोशल मीडिया के जरिए गोल्डी बराड़ ने एक और खुली धमकी दे दी है. ये धमकी जग्गू भगवानपुरिया और कौशल चौधरी को दी गई है जिसमें गोल्डी बराड़ लिखता है कि इस हफ्ते पहले जग्गू भगवानपुरिया और बाद में […]
चंडीगढ़: एक बार फिर पंजाब में गैंस्टर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. जहां सोशल मीडिया के जरिए गोल्डी बराड़ ने एक और खुली धमकी दे दी है. ये धमकी जग्गू भगवानपुरिया और कौशल चौधरी को दी गई है जिसमें गोल्डी बराड़ लिखता है कि इस हफ्ते पहले जग्गू भगवानपुरिया और बाद में कौशल चौधरी को मारेंगे. इतना ही नहीं उसने आगे कहा है कि जिसे जो करना है कर ले, वह नहीं रुकेगा.
गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है उसमें लिखा है, ‘मैं और मेरा भाई लॉरेंस सबको यह बताना चाहते है कि जो लोग बोल रहे हैं कि हमने सिद्धू मूसेवाला को बता के नहीं मारा, वो लोग सुन लें, हम सीधा चैलेंज कर रहे हैं कि इस हफ्ते पहले जग्गू भगवानपुरिया और बाद में कौशल चौधरी को मारेंगे. जिसे जो करना हो कर ले.’ गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड हैं जिनकी पिछले साल हत्या कर दी गई थी. अब सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने खुली चेतावनी दी है. बता दें, बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा लॉरेंस और गोल्डी बराड़ को धमक दी थी जिसके बाद उन्होंने भी अब खुली धमकी दी है.
दरअसल इंटरव्यू में लॉरेंस ने दावा किया है कि बाहर गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) था, उसी ने ये सब कुछ किया. मैं उससे नाराज़ था। क्योंकि विक्की मिड्डूखेड़ा को मैं बड़ा भाई मानता था हमें ये लगता है कि मूसेवाला विक्की की हत्या में शामिल था. वह हमारे एंटी गैंग वालों को सपोर्ट करता था और जेलों में उनसे बात करता था। कांग्रेस में उसकी अच्छी पकड़ थी उस समय सीएम चन्नी से उसके अच्छे रिश्ते थे। पुलिस तक उसके प्रभाव में थी और वह बड़ा नाम था। हमारे विरोधियों को वो मजबूर कर रहा था इसलिए हम इसके खिलाफ थे। मैं जानता था कि ये साजिश गोल्डी और सचिन की थी। मेरा तो फ़ोन तक नहीं चल रहा था लेकिन मुझे पता था, यह मेरी प्लानिंग नहीं थी। मुझे शक के बिनाह पर जेल काटनी पड़ी और शक की वजह से पचास लोग अंदर कर दिए गए.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद