लखनऊ, सोने की तस्करी करने वाले क्या कुछ तरीका नहीं अपनाते. जहां पिछले दिनों बालों की विग में सोने का चूरा छिपा कर ले जाने की खबर भी सामने आई थी वहीं एक बार फिर ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. इस बार तस्कर ने सोने की तस्करी करने के लिए हवाई जहाज के बाथरूम का इस्तेमाल किया.
अवैध रूप से सोने को छिपाकर लाने के लिए तस्कर कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन कस्टम विभाग की टीम भी कड़ी मशक्क्त और बारीक छानबीन से इन तस्करों को पकड़ लेती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में कस्टम विभाग ने एक शातिर तस्कर को धर दबोचा. रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. कस्टम की टीम ने शारजाह से आई इस फ्लाइट से यात्री के पास से करीब 977 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 50,80,400 रुपए बताई जा रही है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कस्टम विभाग को आरोपी के पास से जो सोना बरामद हुआ वह पूरी तरह से प्लास्टिक में लिपटा हुआ था. इस पैकेट को संदिग्ध युवक ने फ्लाइट संख्या 6E1412 के बाथरूम में छिपाया था. इस बात को युवक ने खुद कबूला. उसने बताया कि उसने सोने को पेस्ट बनाकर एक पैकेट फ्लाइट के बाथरूम में भी छिपा रखा था. जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट के बाथरूम में काळा टेप से चिपके सोने को भी बरामद कर लिया गया. अब टीम युवक से जुड़े लोगों से उसके बारे में पूछताछ कर रही है.
पिछले दिनों भी इस तरह का एक तस्करी मामला सामने आया था. जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट से एक शख्स को अजीब तरीके से सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. कस्टम की टीम ने इस व्यक्ति के पास से 30.55 लाख रुपए का लगभग 630.45 ग्राम सोना जब्त किया था. व्यक्ति ने ये सोना अपने सर पर लगी एक विग में छिपाया था. जिसे उसने एक साधारण टेप से ही चिपकाया था.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…