अक्षय तृतीया पर भी लोगों ने नहीं ख़रीदा सोना, जानें सर्राफा बाजार की अपडेट

नई दिल्ली: अक्षय तृतीया के मौके पर देश भर के लोगों द्वारा सोने की खरीदारी उम्मीद से काफी कम रही। सर्राफा बाजारों में लोगों की आवाजाही देखी गई, लेकिन जेवर की जगह अन्य सामान खरीदने में उनकी दिलचस्पी ज्यादा रही। ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया पर सोने का कारोबार उम्मीद से कम रहा क्योंकि लोगों ने ज्यादा सोने के सिक्के, गिन्नी व छोटे-मोटे सामान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। शुरुआत में अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री इस साल 20 फीसदी कम रहने का अनुमान लगाया गया था।

➨ सोने की बिक्री उम्मीद से ज्यादा गिरी

उभरते रुझानों के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया पर पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी कम कारोबार हुआ। ज्यादातर ग्राहकों ने सोने के सिक्के, सिक्के, छोटे-छोटे सामान की खरीदारी की। इसका कारण यह है कि यह सभी सामान शुद्ध सोने (प्योर गोल्ड) की कैटेगरी में आते है और इसकी कीमत भी ठीक-ठाक होती है। वहीं दूसरी ओर जेवर खरीदते समय पहले माल बनाने में बड़ी रकम खर्च की जाती है और उसे बेचते समय बिल्कुल फायदा नहीं होता है।

➨ महंगे सोने की बिक्री घटी

बिक्री के लिहाज से दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डालें तो अकेले राजधानी में ही 250 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। इस कमी की वजह इस बार 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा थी, जो पिछले साल 50 हजार रुपये के आसपास थी। सोने की कीमत अधिक होने के कारण ग्राहकों ने इस बार ज्यादा खरीदारी नहीं की। इसलिए इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी में कमी देखने को मिली है। अक्षय तृतीया के मौके पर कई ज्वेलर्स ने ग्राहकों की सोने की खरीदारी पर प्रोडक्शन फीस में छूट भी दी। इसके बावजूद ग्राहकों ने ज्वेलरी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है, क्योंकि महंगे सोने के दाम ने ने उन्हें खरीदने से रोक रखा है।

 

➨ जानिए सोने में फ़र्क

सर्राफ़ा कारोबारी और गहनों की दुकान मालिक अनिल कुमार कहना है कि सोने की कीमतें अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि दाम में फर्क होने के अंदर मेकिंग चार्ज, एसोसिएशन रेट और सर्राफा बाज़ार की तमाम बातें मायने रखती हैं। आपको बता दें, 24K गोल्ड में 99.9% सोना और 22K गोल्ड में 91.6% सोना होता है। साथ ही 18K गोल्ड में 75% गोल्ड होता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Tags

Gold pricegold price 2023gold price 2030gold price analysisgold price calculategold price chaingold price chartgold price chinagold price collapsegold price crash
विज्ञापन