नई दिल्ली: कन्नौज के एक मेले में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक किशोरी के बाल झूले में फंस गए और उसके सिर की चमड़ी समेत बाल उखड़ गए। इस हादसे के बाद किशोरी खून से लथपथ हो गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया […]
नई दिल्ली: कन्नौज के एक मेले में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक किशोरी के बाल झूले में फंस गए और उसके सिर की चमड़ी समेत बाल उखड़ गए। इस हादसे के बाद किशोरी खून से लथपथ हो गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की की हालत काफी गंभीर है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा यूपी के कन्नौज में तालाग्राम क्षेत्र के माधोनगर गांव में हुआ। यहां श्री श्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के द्वारा हर साल दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। मेला में काफी भीड़ पहुंची थी। शनिवार शाम को 13 साल की अनुराधा कठेरिया अपने परिजन और सहयोगियों के साथ मेला देखने पहुंची थी। वह मेला में लगे झूला पर झूलने लगी। इसी दौरान अचानक उसके बाल झूला में फंस गए। देखते ही देखते बुरी तरह से उसके बाल उसमें उलझ गए।
आसपास खड़े लोगों ने लड़की के बाल झूला में फंसे देखे तो वह उसे बचाने के लिए दौड़े। कुछ लोग जल्दी से झूला बंद करने के लिए दौड़े लेकिन तबतक लड़की के बाल पूरी तरह जड़ से उखड़ गए। हादसा इतना तेज़ था कि किसी को भी समय नहीं मिल पाया उसे बचाने का। इस दर्दनाक हादसे में उसका सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। उसके परिवार वालों ने उसे आनन फानन में गुरसहायगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, परंतु लड़की की हालत इतनी गंभीर थी, कि उसे लखनऊ के एसजीपीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसे एडमिट कराया गया है। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
Also Read…
क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा
मणिपुर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! CRPF चौकी उड़ाने आए 11 उग्रवादियों को किया ढेर