• होम
  • राज्य
  • यूपी पर मेहरबान हो गया भगवान! महाकुंभ से कमाकर योगी मालामाल, प्रदेश को मिला छप्परफाड़ पैसा

यूपी पर मेहरबान हो गया भगवान! महाकुंभ से कमाकर योगी मालामाल, प्रदेश को मिला छप्परफाड़ पैसा

प्रयागराज में 12 साल बाद लगे महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा मिला है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। महाकुंभ से कमाकर प्रदेश मालामाल हो गया है।

Yogi
inkhbar News
  • February 15, 2025 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में 12 साल बाद लगे महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा मिला है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बहुत लोगों ने महाकुंभ में लगे खर्चे पर ऊँगली उठाई लेकिन मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि कुंभ से हमारी अर्थव्यवस्था को लाभ मिला है। कुंभ के आयोजन में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए, इसके बदले में हमें 3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है।

क्या बोले योगी

लखनऊ फ्लाई ओवर लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 1 महीने में लगभग 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है । कुंभ में श्रद्धालु एक भारत और श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर आये थे। बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं के बदौलत यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है। कुंभ की बजट का पैसा केवल महाकुंभ की व्यवस्था पर ही खर्च नहीं हुआ है बल्कि इससे प्रयागराज शहर का सुंदरीकरण भी हुआ है।

नीतीन गडकरी भी थे मौजूद

इस कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। उन्होंने मौके पर कहा कि महाकुंभ के कारण 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है ,जहां 49 प्रतिशत खर्च केवल रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करने के लिए किया जाता है। टैक्सी चालकों , रिक्शा चालकों ओर अन्य लोगों को भी रोजगार के नए अवसर यहां मिलते हैं। देश की अर्थिक वृद्धि में यह सीधा बुनियादी ढांचे से जुड़ा होता है।

 

देश से गद्दारी करके आतंकियों का साथ दे रहा था फिरदौस, 3 सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कश्मीर में बड़ा एक्शन

खेत में लड़की से जबरन संबंध बना रहा था पुलिस वाला, लोगों ने रोका तो चला दी गोली, Video में हाल देखकर घिन आ जाएगी