गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक समारोह में कहा कि पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वालों को भारी जुर्माना चुकाना होगा. जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. गोवा में जल्द ही सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर भारी जुर्माना लग सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान होगा. एक समारोह में मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा, अगर अगस्त से आप सार्वजनिक जगहों पर शराब पियेंगे तो भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. हम जल्द ही इस मामले में नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसे अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा, ताकि हम इसे 15 अगस्त से लागू कर सकें.
सीएम पर्रिकर ने राजधानी पणजी में गंदगी फैलाने को लेकर भी चेतावनी दी. अकसर यहां बीयर की खाली बोतलें सड़कों पर पड़ी मिलती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ कॉलेज के छात्रों को नए बने रिवर फ्रंट पर बीयर पीते पाया और उन्हें एेसा न करने की चेतावनी दी. सीएम ने कहा, ”मैंने दो-तीन छात्रों को वहां बीयर की बोतलों के साथ जाते देखा. यह सही नहीं है”. उन्होंने कहा, रिवर फ्रंट के पत्थरों पर बीयर की बोतलें फेंकी जाती हैं, जिससे दूसरे लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.
यूपी: सहारनपुर में मामूली बात पर गुर्जरों ने की दलित की हत्या, गांव में पसरा तनाव
संजू से दर्शकों के दिल पर छा चुके रणबीर कपूर की इस बुरी लत के लिए क्या उनका परिवार है जिम्मेदार ?